भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की काबिलियत से सब वाकिफ है। उन्होंने पिछले कुछ सालों में मुंबई के लिए जैसी पारियां खेली है वो किसी अजूबे से कम नहीं। हालांकि आईपीएल 2022 में मेगा ऑक्शन होने वाला है। मुंबई की टीम अगर किशन को रिटेन नहीं करती है तो वो नीलामी में जाएंगे जहां उनके ऊपर कई टीमें बोली लगा सकती है।
एक नजर डालते है उन तीन टीमों पर जो ईशान किशन पर आईपीएल 2022 की नीलामी में बोली लगा सकती है।
चेन्नई सुपरकिंग्स - चेन्नई सुपर किंग्स के लिए टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उनके विशेष अंग है। पिछले 14 सालों से उन्होंने टीम को हमेशा ऊपर उठाया है अब शायद धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद आईपीएल के भी आखरी पड़ाव पर हैं। ऐसे में अगर वह आईपीएल से भी चले जाते हैं तो टीम को एक बेहतरीन और विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज की आवश्यकता होगी।