Cricket Image for IPL 2021: 4 विदेशी खिलाड़ी जिन्हें राजस्थान रॉयल्स दूसरी टीमों से ले सकती है उधार (Image Source: Google)
आईपीएल 2021 अभी आधा भी पूरा नहीं हुआ और राजस्थान रॉयल्स के चार विदेशी खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं। बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर चोटिल होने के काऱण, वहीं एंड्रयू टाई और लियाम लिविंगस्टोन ने निजी कारणों का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। टीम के पास फिलहाल सिर्फ चार विदेशी खिलाड़ी बचे हैं, जिसमें जोस बटलर, क्रिस मॉरिस, डेविड मिलर औऱ मुस्तफिजुर रहमान शामिल हैं।
खबरों के अनुसार राजस्थान ने अन्य टीमों से अपना विदेशी खिलाड़ियों का कोटा पूरा करने के लिए मदद मांगी है। आज हम उन 4 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें अपनी टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल लग रहा है और वह राजस्थान के लिए संजीवनी साबित हो सकते हैं।
डेविड मलान (Dawid Malan)


