5 क्रिकेटर जिनपर ड्रग्स के कारण लगा बैन, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल
क्रिकेट के मैदान पर कई बार ऐसी घटनाएं हुई है जब खिलाड़ियों को किसी ना किसी कारण से मैदान से दूरी बनानी पड़ी हो। कई बार कुछ खिलाड़ियों को फिटनेस की समस्या होती है तो कई बार किसी अवैध कारण
3) स्टीफन फ्लेमिंग
न्यूजीलैंड के सबसे कामयाब कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग भी ड्रग्स की चपेट के कारण क्रिकेट से दूर रहे हैं। साल 1993 में स्टीफन फ्लेमिंग को उनके कुछ साथी क्रिकेटरों के साथ ड्रग्स का सेवन करते हुए देखा गया। इस हरकत के लिए फ्लेमिंग पर 175 $ का फाइन लगा। बाद में फ्लेमिंग के उपर उनके साथी खिलाड़ी डियोन नाश और मैथ्यू हार्ट के साथ 3 मैचों का बैन लगा।
Trending
4) मोहम्मद आसिफ
पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद आसिफ को साल 2006 में ही शोएब अख्तर के साथ ड्रग्स लेने के लिए बतौर संदिग्ध पाया गया था। बाद में आसिफ पर एक साल का बैन लगा। साल 2008 में एक बार फिर आसिफ को दुबई के एयरपोर्ट पर पर्स में ड्रग्स के साथ पाया गया था।
5) प्रदीप सांगवान
2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबका दिल जीता। बाद में उन्होंने 38 फर्स्ट-क्लास मैचों में 123 विकेट चटकाए है। साल 2013 में सांगवान को बीसीसीआई की एंटी-डोपिंग कमिटी के तरफ से ड्रग्स का सेवन करते हुए पाया गया और इनके ऊपर 18 महीने का बैन लगा। सांगवान का यह बैन 5 नवंबर, 2014 को खत्म हुआ।