5 बड़े फैक्टर जो भारत-न्यूजीलैंड के Champions Trophy 2025 फाइनल में अहम साबित हो सकते हैं (Image Source: ICC)
India-New Zealand Champions Trophy 2025 Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार (9 मार्च) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। आइए जानते हैं पांच बड़े फैक्टर जो इस खिताबी मुकाबले का भाग्य तय कर सकते हैं।
मैटर हेनरी की शुरूआती गेंदबाजी
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए हैं। जिसमें उन्होंने भारत के खिलाफ दुबई में ही हुए लीग स्टेज के मुकाबले में 5 विकेट लिए थे। हेनरी ने पहले मुकाबले में शुभमन गिल और विराट कोहली का विकेट लेकर भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेल दिया था। फाइनल में शुरूआत में उनकी गेंदबाजी न्यूजीलैंड के लिए बढ़त हासिल करने में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।