5 most expensive flops of IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के चैंपियन बनने के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का समापन हो गया। 10 हफ्तों से ज्यादा चले इस टूर्नामेंट में कई स्टार खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन पर फ्रंचाइजियों ने जमकर पैसा लुटाया, लेकिन वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। जानिए आईपीएल 2025 के पांच सबसे महंगे फ्लॉप खिलाड़ी ।
ऋषभ पंत
लखनऊ सुपर जायंट्स के ने ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ रुपये में खरीदा था और इसके साथ ही वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। लेकिन पंत टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे, कप्तान और खिलाड़ी दोनों ही रोल में। लखनऊ की टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाई और पंत ने 13 पारियों में 24.45 की औसत से 269 रन बनाए, जिसमे उन्होंने नाबाद 118 रन की पारी खेली, जो लखनऊ के आखिरी लीग स्टेज मैच में आई।