Advertisement

आईपीेएल ऑक्शन 2017: इन 5 विदेशी खिलाड़ियों पर रहेगी फ्रेंचाइजो की नजर

4 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंडियन प्रीमियर लीग 2017 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 20 फरवरी को की जाएगी। ऐसे में क्रिकेट फैन्स इस बात को लेकर दिलचस्पी दिखा रहे हैं कि किस खिलाड़ी को इस बार सबसे ज्यादा रकम

Advertisement
आईपीेएल ऑक्शन 2017: इन 5 विदेशी खिलाड़ियों पर रहेगी फ्रेंचाइजो की नजर
आईपीेएल ऑक्शन 2017: इन 5 विदेशी खिलाड़ियों पर रहेगी फ्रेंचाइजो की नजर ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 04, 2017 • 05:12 PM

4 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंडियन प्रीमियर लीग 2017 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 20 फरवरी को की जाएगी। ऐसे में क्रिकेट फैन्स इस बात को लेकर दिलचस्पी दिखा रहे हैं कि किस खिलाड़ी को इस बार सबसे ज्यादा रकम मिलेगी। आईपीएल 2017 की नीलामी 20 फरवरी को, जानें कितने खिलाड़ियों पर लगेगी बोली 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 04, 2017 • 05:12 PM

 

Trending

इसके लिए आईपीएल के 8 फ्रेंचाईजी अपनी कमर कस ली है और उन खिलाडियों पर पैनी नजर डाल रही है जिसे आईपीएल के 10वें एडिशन में अपने टीम में रखने की सोच रही है।

आईए जानते हैं ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में जिसे खरीदने  के लिए आईपीएल की फ्रेंचाईजी टीम 20 फरवरी को होने वाले नीलामी में एंडी चोटी का जोर लगाएगी।

आगे क्लिक करके जाने उन विदेशी खिलाड़ियों के बारे मे जिसे फ्रेंचाइजी ज्यादा रकम देकर खरीदना चाहेंगे

 


# बेन स्टोक्स:

इस कड़ी में सबसे पहला नाम इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का है। अपने शानदार ऑलराउंड खेल से बेन स्टोक्स ने क्रिकेट प्रेमियों से लेकर क्रिकेट पंडित को इंप्रेस करने में सफल रहे हैं।

स्टोक्स खासकर टी- 20 क्रिकेट में काफी अहम होते हैं ऐसा टी – 20 वर्ल्ड कप में देखने को मिला था जब स्टोक्स ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी और अपना छोटी – छोटी लेकिन ऐन मौके पर अहम पारी खेलकर इंग्लैंड को जीत दिलाने में भमिका निभाई थी।

युवराज सिंह ने भी बेन स्टोस्क के बारे में पहले ही कह दिया है कि आईपीएल ऑक्शन में सबसे ज्यादा बोली स्टोक्स पर लगेगी।

टी- 20 में बेन स्टोक्स का करियर-  77 मैच – 1272 रन,  5- पचास,  स्ट्राइक रेट- 136.17

 


# इमरान ताहिर:

37 साल के साउथ अफ्रीकी स्पिनर इमरान ताहिर को दिल्ली डेयरडेविल्स ने रिलीज कर सभी को चौंका दिया है। साल 2015 के आईपीएल में इमरान ताहिर ने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए ज्वाइंट तौर प सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज थे.

ऐसे में उनके परफॉर्मेंस को देखकर उम्मीद की जा रही है इमरान ताहिर के लिए फ्रेंजाइजी पूरी कोशिश करेगी।

आईपीएल में इमरान ताहिर का परफॉर्मेंस- 20 मैच में 29 विकेट,  इकोनॉमी- 8.61

ओवरऑल टी- 20 में ताहिर का परफॉर्मेंस—147 मैच में 168 विकेट, इकोनॉमी- 6.95

 


# जेसन रॉय-

इंग्लैंड के जैसन रॉय को आईपीएल 2017 में फ्रेंचाइजी अपने टीम में शामिल करने के लिए कोशिश करेगी।

भारत के खिलाप वनडे में रॉय ने कमाल की बल्लेबाजी की है। तीनों वनडे मे रॉय का स्ट्राइक रेट 100 के पार रहा है। ऐसे में फ्रेंचाइजी रॉय को खरीदने के लिए काफी कोशिश कर सकती है।

वैसे 2016 वर्ल्ड टी- 20 में रॉय ने 59.3 की औसत के साथ 771 रन बनाए हैं। इस दौरान रॉय का स्ट्राइक रेट 11. 4 का रहा था।

 


मिचेल जॉनसन:

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन पर इस ऑक्शन में आईपीएल 2017 में फ्रेंचाइजों की नजर रहेगी। बीग बैश लीग 2016 – 17 में मिचेल जॉनसन ने कमाल की गेंदबाजी की थी उन्होंने इस टूर्नामेंट में 9 मैच में 13 विकेट चटकाकर अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवा लिया है।

ऐसे में आईपीएल 2017 में मिचेल जॉनसन जैसे असरदार गेंदबाज को फ्रेंचाइजी किसी भी हाल में अपनी टीम में रखना चाहेंगे।

मिचेल जॉनसन ने आईपीएल में 43 मैचों में 52 विकेट चटकाए हैं। वैसे टी- 20 क्रिकेट में 91 मैच में 107 विकेट लेने में सफल रहे हैं।

 


मार्टिन गप्टिल:

न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल पर फ्रेंचाइजी बड़ी रकम की बोली लगा सकते हैं। मार्टिन गप्टिल अंतिम 2 सालो में वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक छक्का जमाने का करतब कर चुके हैं। मार्टिन गप्टिल ने वनडे क्रिकेट में साल 2015 के वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरा शतक जमाकर कमाल कर दिया था।

हालांकि पिछले साल आईपीएल में मार्टिल गप्टिल कोई कमाल नहीं कर पाए थे और मुंबई इंडियंस के लिए 3 मैच खेलकर सिर्फ 57 रन ही बना पाए थे लेकिन हाल के दिनों में मार्टिन गप्टिल ने अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट वर्ल्ड को चकित किया है। ऐसे में आईपीएल 2017 में मार्टिल गप्टिल के लिए भी फ्रेंचाइजी अच्छी रकम की बोली लगा सकते हैं।

Advertisement

TAGS
Advertisement