JP Duminy (Google Search)
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी इस साल के अंत में 18 दिसंबर को कोलकाता में होनी है। आज हम उन 5 विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिसमें इस नीलामी में बड़ी बोली लग सकती है।
जेपी ड्यूमिनी
जेपी ड्यूमिनी आईपीएल में खेलने वाले शानदार विदेशी खिलाड़ियों में से एक रहे है। 2014 और 2015 आईपीएल में ड्यूमिनी दिल्ली कैपिटल्स खेले और दोनों ही सीजन में जबरदस्त रन बनाए। 2014 में उनके बल्ले से 410 रन तो वहीं 2015 आईपीएल में उन्होंने 414 रन बनाए।



