5 players Delhi Capitals might release ahead of IPL 2024 auction (Image Source: Google)
दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल 2023 में प्रदर्शन निराशाजनक रहा। डेविड वॉर्नर की अगुआई में दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में नौवे नंबर पर रही और कई स्टार खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में विफल रहे। 19 दिसंबर को दुबई में होने वाले अगले सीजन के ऑक्शन से पहले दिल्ली कई खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है।
पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ पिछले 6 सीजन से दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा हैं। पिछले सीजन उन्होंने पृथ्वी के लिए 8 करोड़ रुपये किए, लेकिन उनका प्रदर्शन बहुत निराशाजनक रहा। शुरूआती मुकाबलों में फ्लॉप होने के बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी बाहर बैठना पड़ा। पृथ्वी ने पिछले सीजन 8 मैच में 106 रन बनाए, जिसमें उन्होंने एक अर्धशतक बनाया।