6 बड़े क्रिकेटर जिन्होंने 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, लिस्ट में 1 भारतीय भी (Image Source: Google)
इंटरनेशनल क्रिकेट के लिहाज से साल 2023 शानदार रहा। जून में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल के बाद वनडे वर्ल्ड कप हुआ। दोनों ही ऑस्ट्रेलियन टीम चैंपियन बनी। हालांकि इस साल कई बड़े नामों ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।
स्टुअर्ट ब्रॉड
इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने एशेज 2023 के समापन के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट के संन्यास ले लिया था। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 847 इंटरनेशनल क्रिकेट हासिल किए। सिर्फ टेस्ट में उन्होंने 604 विकेट लिए। वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे तेज गेंदबाज हैं।