Happy Birthday Dhoni: 7 नंबर की जर्सी पहनने वाले धोनी के 7 वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिनका टूटना मुश्किल है (Image Source: Twitter)
क्रिकेट इतिहास के सबसे सफलतम कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni Birthday) का आज 39वां बर्थडे है। धोनी का जन्म 7 जुलाई 1981 को रांची में हुआ था। इस खास मौके पर आइए जानते हैं 7 नंबर की जर्सी पहनने वाले धोनी द्वारा बनाए गए 7 बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के बारे में, जिनका टूटना मुश्किल लगता है।
तीनों ICC ट्रॉफी जीतने वाले अकेले कप्तान
एमएस धोनी दुनिया के अकेले कप्तान है जिन्होंने अपनी टीम को तीनों बड़ी आईसीसी ट्रॉफी जिताई हैं। धोनी की कप्तानी में भारत ने 24 सितंबर 2007 को टी-20 वर्ल्ड कप, 2 अप्रैल 2011 को क्रिकेट वर्ल्ड कप और 23 जून 2013 को चैंपियंस ट्रॉफी जीती।