8 Players To Watch Out For In ICC Women's Cricket World Cup 2025: आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 भारत औऱ श्रीलंका की मेजबानी में 30 सितंबर से खेला जाना है औऱ खिताब की टक्कर के लिए सभी आठ टीमों का ऐलान हो गया है। सभी टीमों के पास युवा प्रतिभाओं का खजाना है जो पहली गेंद से ही टूर्नामेंट में धूम मचाने की कोशिश करेंगे। आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन पर महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 पर रहेंगी नजरें।
जॉर्जिया वोल- ऑस्ट्रेलिया
22 साल की जॉर्जिया वोल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने वनडे करियर की धमाकेदार शुरूआत की है। टॉप ऑर्डर बैटर ने अभी तक चार पारियां खेली हैं औऱ 57.66 की औसत से 173 रन बनाए हैं। वोल का बेस्ट स्कोर 101 रन है, जो उन्होंने पिछले साल दिसंबर में भारत के खिलाफ बनाया था। वोल के पास ढेरों रन बनाने का कौशल है, और वह ऑस्ट्रेलिया के लिए आगामी टूर्नामेंट में कमाल कर सकती हैं।