क्रिकेट के इतिहास ने कई ऐसे महान खिलाड़ी देखे हैं जिसे आज भी क्रिकेट प्रेमी यादों के झरोखों से याद कर इस जैंटलमैन गेम को हमेशा सम्मान देते रहते हैं । इसी महानत क्रम में साउथ अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक कैलिस का नाम जुड़ गया है । जैक कैलिस ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अलग होते हुए क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है। जैक कैलिस का नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनानें के क्रम में भारत के सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर आता है । क्रिकेट के इस दिग्गज ने 166 टेस्ट मैच खेलते हुए 55.37 की शानदार औसत के साथ 13,289 रनों का अंबार लगाया हुआ है । जिसमें कैलिस ने 45 शतकों का आंकड़ा पार किया है इसके साथ – साथ 58 अर्धशतक लगाकर अपने बल्लेबाजी का लोहा टेस्ट क्रिकेट में मनवाया है । टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कैलिस सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर है।
14 दिसंबर 1995 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले इस दिग्गज खिलाड़ी ने ना सिर्फ अपनी बल्ले का कमाल दिखाया बल्कि अपनी मध्यम तेज गेंदबाजी से चोटी के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है । टेस्ट मैचों में 292 विकेट लेकर इस खिलाड़ी ने अपना नाम इस खेल के बेहतरीन ऑलराउंडर की सूची में शामिल करवा लिया । अपने 328 वनडे मैचों में 11579 रन बनाकर और 273 विकेट लेकर कैलिस ने जो कारनामा किया है वो अपने – आप में इस महान क्रिकेटर की दास्तान बयां करता है ।
गौरतलब है कि दिसंबर 2013 को डरबन में इंडिया के साथ अपना अंतिम टेस्ट मैच खेला था । अपना अंतिम टेस्ट मैच खेलते हुए इस महान खिलाड़ी ने शतक लगाया था । कैलिस के बारे में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने कहा था कि कैलिस सही मायने में पूर्ण क्रिकेटर है , उन्हें मैदान पर बल्लेबाजी करते हुए देखने भर से भी आप बल्लेबाजी के गुण सीख सकते हैं ।