Advertisement
Advertisement
Advertisement

ऑलराउंडर किंग जैक कैलिस ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

क्रिकेट के इतिहास ने कई ऐसे महान खिलाड़ी देखे हैं जिसे आज भी क्रिकेट प्रेमी यादों के झरोखों से याद कर इस जैंटलमैन गेम को हमेशा सम्मान देते रहते हैं।

Advertisement
Jacques Kallis
Jacques Kallis ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 11, 2015 • 12:23 AM

क्रिकेट के इतिहास ने कई ऐसे महान खिलाड़ी देखे हैं जिसे आज भी क्रिकेट प्रेमी यादों के झरोखों से याद कर इस जैंटलमैन गेम को हमेशा सम्मान देते रहते हैं । इसी महानत क्रम में साउथ अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक कैलिस का नाम जुड़ गया है । जैक कैलिस ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अलग होते हुए क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है। जैक कैलिस का नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनानें के क्रम में भारत के सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर आता है । क्रिकेट के इस दिग्गज ने 166 टेस्ट मैच खेलते हुए 55.37 की शानदार औसत के साथ 13,289 रनों का अंबार लगाया हुआ है । जिसमें कैलिस ने 45 शतकों का आंकड़ा पार किया है इसके साथ – साथ 58 अर्धशतक लगाकर अपने बल्लेबाजी का लोहा टेस्ट क्रिकेट में मनवाया है । टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कैलिस सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर है।  

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 11, 2015 • 12:23 AM

14 दिसंबर 1995 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले इस दिग्गज खिलाड़ी ने ना सिर्फ अपनी बल्ले का कमाल दिखाया बल्कि अपनी मध्यम तेज गेंदबाजी से चोटी के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है । टेस्ट मैचों में 292 विकेट लेकर इस खिलाड़ी ने अपना नाम इस खेल के बेहतरीन ऑलराउंडर की सूची में शामिल करवा लिया । अपने 328 वनडे मैचों में 11579 रन बनाकर और 273 विकेट लेकर कैलिस ने जो कारनामा किया है वो अपने – आप में इस महान क्रिकेटर की दास्तान बयां करता है । 

Trending

गौरतलब है कि दिसंबर 2013 को डरबन में इंडिया के साथ अपना अंतिम टेस्ट मैच खेला था । अपना अंतिम टेस्ट मैच खेलते हुए इस महान खिलाड़ी ने शतक लगाया था । कैलिस के बारे में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने कहा था कि कैलिस सही मायने में पूर्ण क्रिकेटर है , उन्हें मैदान पर बल्लेबाजी करते हुए देखने भर से भी आप बल्लेबाजी के गुण सीख सकते हैं । 

जैक कैलिस की तुलना वेस्टइंडीज के महान ऑलराउंडर सर गैरी सोबर्स से होती है। जिनका बल्लेबाजी औसत टेस्ट मैचों में 50 से भी ज्यादा रहा था और बॉलिंग औसत 20 के आस–पास रहा था । 

टेस्ट  मैचों में अपने बल्लेबाजी से दीवार के नाम से मशहूर हुए राहुल द्रविड़ ने कैलिस के बारे में कहा था कि अगर टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन योगदान की बात की जाएगी तो कैलिस का नाम शीर्ष क्रम में जरूर लिया जाएगा । सन् 2013 में कैलिस को विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए भी उनका नाम चुना गया था । 

कैलिस ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए कहा कि मैं 2015 का वर्ल्ड कप तक खेलना चाहते थे पर श्रीलंका के साथ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद मुझको अहसास हुआ कि मैं अपना शत प्रतिशत क्रिकेट को नहीं दे पा रहा हूं । इसलिए मैनें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने का फैसला किया है । अपने इस सन्यास का फैसला लेते समय अपने साथी खिलाड़ीयों का भी शुक्रिया अदा किया । 

जैक कैलिस घरेलू टी- 20 टूर्नामेंट जैसे इंडियन प्रीमियर लीग , सीडनी थंडर के तरफ से क्रिकेट को अपना योगदान देते रहेगें । 
Cricketnmore  महान बल्लेबाज जैक कैलिस को इनके शानदार क्रिकेट करियर के लिए बधाई देता है। 

( विशाल भगत )

Advertisement

TAGS
Advertisement