साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप का 10वां संस्करण खेला गया जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका के साथ -साथ पहली बार बांग्लादेश ने भी की। भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड कप का ख़िताब दूसरी बार अपने नाम किया।
इस वर्ल्ड कप में कुल 14 टीमों ने अपनी दावेदारी पेश की। इन टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया जिसके पहले ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान,न्यूज़ीलैंड, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, कनाडा तथा केन्या की टीम रहीं। दूसरें ग्रुप में भारत,साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड,वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, नीदरलैंड और और आयरलैंड की टीम शामिल थी।
ग्रुप स्टेज में जबरदस्त भिड़ंत के बाद दोनों ग्रुप की टॉप-4 टीमों ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई। ग्रुप 'ए' से क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली टीमों में पाकिस्तान, श्रीलंका,ऑस्ट्रेलिया तथा न्यूज़ीलैंड की टीम शामिल रहीं। ग्रुप 'बी' से क्वार्टर फाइनल वाली जगह बनाने वाली टीमों में साउथ अफ्रीका, भारत, इंग्लैंड तथा वेस्टइंडीज की टीमें आपस में भिड़ी।
क्वार्टर फाइनल के पहले मैच में वेस्टइंडीज का सामना पाकिस्तान, दूसरें में ऑस्ट्रेलिया का सामने भारत, तीसरे में न्यूज़ीलैंड का सामना साउथ अफ्रीका तो वहीं आखिरी मुकाबलें में इंग्लैंड का सामना श्रीलंका से हुआ।
