Advertisement

Asia Cup 2022: एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, विराट कोहली लिस्ट में नहीं

एशिया कप 2022 यूएई में 27 अगस्त से खेला जाएगा, जो की टी-20 फॉर्मेट में होना है। एशिया कप का यह 15वां संस्करण है। भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मैच चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट...

Advertisement
Asia Cup 2022: एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, विराट कोहली लिस्ट में नहीं
Asia Cup 2022: एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, विराट कोहली लिस्ट में नहीं (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 10, 2022 • 03:55 PM

एशिया कप 2022 यूएई में 27 अगस्त से खेला जाएगा, जो की टी-20 फॉर्मेट में होना है। एशिया कप का यह 15वां संस्करण है। भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मैच चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। आइए आपको बताते हैं इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों के बारे में। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 10, 2022 • 03:55 PM

सनथ जयसूर्या

Trending

एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर सनथ जयसूर्या के नाम हैं। जिन्होंने इस टूर्नामेंट में खेले गए 25 मैच की 24 पारियों में 53.04 की औसत से 1220 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने छह शतक और तीन अर्धशतक जड़े हैं,उनका बेस्ट स्कोर 130 रन रहा है।


 कुमार संगाकारा

श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने 24 मैच की 23 पारियों में 48.86 की औशत से 1075 रन बनाए हैं। जिसमें चार शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं और उनका बेस्ट स्कोर 121 रन रहा है।


सचिन तेंदुलकर

भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। तेंदुलकर ने 23 मैच की 21 पारियों में 51.10 की औसत से 971 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। उनका बेस्ट स्कोर 114 रन रहा है।


शोएब मलिक

पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक ने 21 मैच की 19 पारियों में 64.78 की औसत से 907 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और चार अर्धशतक शामिल है। उनका बेस्ट स्कोर 143 रन रहा है।


रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 27 मैच की 26 पारियों में 42.04 की औसत से 883 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और सात अर्धशतक जड़े हैं। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 111 रन रहा है। 

Advertisement

Advertisement