Cricket World Cup Trivia (Image Source: Google)
Cricket World Cup Trivia: अब तक 12 वनडे वर्ल्ड कप खेले जा चुके हैं, जिसमें सबसे सफल टीम रही है ऑस्ट्रेलिया। 1987 में पहली बार वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) अब तक पांच बार ट्रॉफी पर कब्जा कर चुकी है, 1999, 2003, 2007 और 2015 वर्ल्ड कप में।
1999 से 2011 वर्ल्ड कप तक ऑस्ट्रेलिया का सफर बेहतरीन रहा। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई ने वर्ल्ड कप में लगातार 34 मुकाबले जीते थे। 2011 में पाकिस्तान ने खिलाफ मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की जीत का रथ रूका था, जिसकी शुरूआत हुई थी 1999 वर्ल्ड कप में।
1999 वर्ल्ड कप की शुरूआत ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड पर जीत के साथ की। हालांकि इसके बाद न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के हाथों हार मिली। फिर बांग्लादेश को हराकर ऑस्ट्रेलिया जीत की राह पर लौटी और इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा।