Cricket World Cup Trivia: जब वर्ल्ड कप में चला था ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का विजय रथ, कोई टीम नहीं हरा पाई थी
Cricket World Cup Trivia: अब तक 12 वनडे वर्ल्ड कप खेले जा चुके हैं, जिसमें सबसे सफल टीम रही है ऑस्ट्रेलिया। 1987 में पहली बार वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) अब तक पांच बार ट्रॉफी...
Cricket World Cup Trivia: अब तक 12 वनडे वर्ल्ड कप खेले जा चुके हैं, जिसमें सबसे सफल टीम रही है ऑस्ट्रेलिया। 1987 में पहली बार वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) अब तक पांच बार ट्रॉफी पर कब्जा कर चुकी है, 1999, 2003, 2007 और 2015 वर्ल्ड कप में।
1999 से 2011 वर्ल्ड कप तक ऑस्ट्रेलिया का सफर बेहतरीन रहा। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई ने वर्ल्ड कप में लगातार 34 मुकाबले जीते थे। 2011 में पाकिस्तान ने खिलाफ मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की जीत का रथ रूका था, जिसकी शुरूआत हुई थी 1999 वर्ल्ड कप में।
Trending
1999 वर्ल्ड कप की शुरूआत ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड पर जीत के साथ की। हालांकि इसके बाद न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के हाथों हार मिली। फिर बांग्लादेश को हराकर ऑस्ट्रेलिया जीत की राह पर लौटी और इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा।
ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव वॉ की कप्तानी में 1999 वर्ल्ड कप जीता और फिर रिकी पोंटिंग की कप्तानी में 2003 और 2007 वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हारा। 2011 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के बाद ऑस्ट्रेलिया को भारत के हाथों भी हार मिली थी।
भारत ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड कप से बाहर किया था। बता दें कि वनडे क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलिया के नाम ही है। ऑस्ट्रेलिया ने जनवरी 2003 से मई 2003 तक लगातार 21 वनडे मैच जीतकर इतिहास रचा था।
Also Read: Live Score
बता दें कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आगाज़ 5 अक्तूबर से होने जा रहा है जहां इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड की टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। पिछली बार जब ये दोनों टीमें वर्ल्ड कप में भिड़ी थी तो वो 2019 का वर्ल्ड कप का फाइनल था जिसे सुपर ओवर में इंग्लैंड ने जीतकर पहली बार ट्रॉफी अपने नाम की थी। ऐसे में कीवी टीम उस हार का बदला लेने के लिए बेताब होगी।