2016 का टी20 वर्ल्ड कप फाइनल आप सब को याद होगा। ये वही मुकाबला था जब कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें फाइनल मुकाबले में आमने-सामने थी और वेस्टइंडीज को जीत के लिए आखिरी ओवर में 24 रनों की जरुरत थी। बल्लेबाजी पर कार्लोस ब्रैथवेट थे और गेंद बेन स्टोक्स के हाथ में थी। कार्लोस ब्रैथवेट ने इस ओवर में स्टोक्स की 4 गेंदों पर 4 छक्के जड़कर वेस्टइंडीज को चैंपियन बना दिया। 4 गेंदों में 4 छक्के लगाकर ब्रैथवेट तो हीरो बन गए लेकिन स्टोक्स इंग्लैंड के सबसे बड़े विलेन बन गए।
कुछ लोगों ने तो ये भी कह दिया कि इस मैच के बाद बेन स्टोक्स का करियर खत्म हो जाएगा मगर जिसे लोग अंत समझ रहे थे वो तो बस शुरुआत थी। उस कयामत की रात के बाद बेन स्टोक्स ने इतनी मेहनत की और खुद को ऐसा बनाया कि आज पूरी दुनिया उनके खेल की मुरीद बन चुकी है। स्टोक्स ने अकेले दम पर इंग्लैंड के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेली लेकिन 2016 का कलंक धोने के लिए उन्हें वर्ल्ड कप में ब्रैथवेट जैसा ही कुछ करिश्मा करना था और उन्होंने वो किया भी। हम बात कर रहे हैं 2019 वनडे वर्ल्ड कप की, जहां बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई।

