जब से टी-20 क्रिकेट अस्तित्व में आया है तभी से फैंस को जमकर तीनों फॉर्मैट में जमकर छक्के देखने को मिल रहे हैं। टी-20 के चलते ही वनडे क्रिकेट में भी बल्लेबाज़ों के रवैय्ये में बदलाव आय़ा है और वो सिंगल-डबल के साथ-साथ चौकों-छक्कों के जरिए भी रन बनाते हैं। लेकिन क्या आप ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं जिन्होंने अपने पूरे वनडे करियर के दौरान एक भी छक्का नहीं लगाया। चलिए आज हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो अपने पूरे वनडे करियर के दौरान छक्का नहीं लगा पाए। इस लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है।
1. थिलन समरवीरा (53 वनडे, 42 पारी)
श्रीलंका के लिए टेस्ट मैचों में कमाल करने वाले दिग्गज बल्लेबाज़ थिलन समरवीरा वनडे क्रिकेट में वैसा कमाल नहीं कर पाए। समरवीरा ने श्रीलंका के लिए 53 वनडे मैचों में, 27.80 की औसत से सिर्फ 862 रन बनाए। कुल मिलाकर बाउंड्री की बात करें तो समरवीरा के बल्ले से कुल 76 चौके देखने को मिले लेकिन वो छक्का एक भी नहीं लगा पाए। दिलचस्प बात यह है कि वनडे में छक्का ना लगा पाने वाले समरवीरा ने टी 20 में, 16 छक्के लगा दिए औऱ इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 136.48 का रहा।