T20 वर्ल्ड कप में सिर्फ 10 गेंद की वह पारी जो टूर्नामेंट इतिहास की बेस्ट पारी में से एक हैं- ऐसा क्य (Image Source: Google)
विजडन ने जब 2010 से 2019 के दशक की सबसे बेहतरीन पारी चुनी तो जानते हैं किसे चुना- उसे जिसमें बल्लेबाज ने सिर्फ 10 गेंद खेलीं। कुछ तो ख़ास होगा इसमें तभी तो कई जानकार तो इसे टी20 वर्ल्ड कप में खेली आज तक की सबसे बेहतरीन पारी भी गिनते हैं- युवराज के एक ओवर में 6 छक्के वाली पारी और ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 2007 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में 70 रन को भी पीछे छोड़ दिया। इस से, आसानी से अंदाजा लग जाएगा कि कैसी कमाल की बल्लेबाजी हुई।चलिए देखते हैं इसका रिकॉर्ड :
इसे खेला : वेस्टइंडीज के कार्लोस ब्रेथवेट ने
गेंदबाज : इंग्लैंड टीम और ख़ास तौर पर बेन स्टोक्स