39 गेंदों में शतक, अश्विन-पथिराना की पिटाई और इतिहास रचते प्रियांश आर्य! (Image Source: X)
आईपीएल 2025 का 22वां मुकाबला और पंजाब किंग्स का नया हीरो — प्रियांश आर्य! जी हां, इस मैच में जैसे ही पहली गेंद फेंकी गई, प्रियांश ने खलील अहमद की बॉल पर छक्का मारकर बता दिया था कि आज कुछ खास होने वाला है। और हुआ भी कुछ वैसा ही — ताबड़तोड़ अंदाज़ में 39 गेंदों में ठोक दिया शतक।
ये प्रियांश का पहला ही आईपीएल सीजन है और पहले ही सीजन में ऐसा धमाका — फैन्स तो दीवाने हो ही गए हैं। प्रियांश इस सीजन में सेंचुरी लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने, लेकिन सबसे खास बात ये रही कि वो आईपीएल इतिहास में चौथा सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
रिकॉर्ड्स की बारिश कर दी इस लड़के ने:
- 39 गेंद में शतक: आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक
- सबसे तेज शतक (Uncapped Players): रिकॉर्ड बना डाला
- भारतीयों में दूसरा सबसे तेज: सिर्फ यूसुफ पठान (37 गेंद) उनसे आगे हैं