साउथैम्पटन में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच मैच में आयरलैंड ने पॉल स्टर्लिंग (142 रन) तथा कप्तान एंड्रयू बालबर्नी के (113 रन) के शानदार शतकों की मदद से इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया। मेजबान इंग्लैंड द्वारा मिले 329 रनों के विशाल लक्ष्य को आयरलैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 1 गेंद बाकी रहते हुए हासिल कर लिया।
इंग्लैंड की सरजमीं पर पहली वनडे जीत
यह आयरलैंड की इंग्लैंड की धरती पर इंग्लैंड के खिलाफ पहली जीत है। इससे पहले आयरलैंड ने इंग्लैंड में 4 वनडे तथा एक टेस्ट मैच खेला है जिसमें उन्हें सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस जीत के साथ आयरलैंड ने इंग्लैंड की धरती पर लगातार 9 मैचों की हार के सिलसिले को भी तोड़ा। इंग्लैंड की धरती पर आयरलैंड की पहली जीत साल 2009 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान आयी जब उन्होंने बांग्लादेश को 6 विकेटों से पटखनी दी थी।