IND vs AUS: चेतेश्वर पुजारा ने दमदार शतक जड़कर मचाया धमाल, बनाए ये 3 बड़े रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम ने चेतेश्वर पुजारा के शानदार शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के साथ एडिलेड ओवल मैदान पर जारी पहले टेस्ट में के पहले दिन गुरुवार का खेल खत्म होने तक नौ विकेट पर 250 रनों का सम्माजनक स्कोर...
भारतीय क्रिकेट टीम ने चेतेश्वर पुजारा के शानदार शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के साथ एडिलेड ओवल मैदान पर जारी पहले टेस्ट में के पहले दिन गुरुवार का खेल खत्म होने तक नौ विकेट पर 250 रनों का सम्माजनक स्कोर खड़ा कर लिया। पुजारा ने अकेले दम पर भारतीय पारी को संभाला और 123 रन की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए। आइए जानते हैं।
1. पुजारा ने इस पारी के दौरान अपने 5000 रन टेस्ट रन पूरे कर लिए। सबसे तेज यह कीर्तिमान हासिल करने वाले वह भारत के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में राहुल द्रविड़ की बराबरी की। इन दोनों ने ही 108 पारियों में अपने 5000 रन पूरे किए हैं। उन्होंने इस दौरान 14000 फर्स्ट क्लास रन भी पूरे किए।
Trending