()
नॉटिंघम टेस्ट मैच में जेम्स एंडरसन और रविंद्र जडेजा के बीच हुआ विवाद काफी चर्चा में है। दोनों टीमों द्वारा शिकायत से मामला आईसीसी तक पहुंच गया है। आईसीसी ने दोनों पर आरोप तय कर लिए हैं, अगर एंडरसन दोषी पाए जाते हैं तो उन पर 2 से 4 टेस्ट मैचों कै बैन लग सकता है और रविंद्र जडेजा पर मैच फीस का 50 से 100 प्रतिशत जुर्माना या फिर एक टेस्ट मैच का बैन लग सकता है। दोनों टीमें के बीच विवाद कोई नहीं बात नहीं है। इंडिया जब भी इंग्लैंड दौरे पर आई है तब कोई न कोई विवाद हुआ है। इसमें कई विवाद ऐसे थे जो नॉटिंघम में ही हुए।
2007 का जैली बिंस विवाद