World Cup Trivia: Cricket Players who have played World Cup for 2 countries (Image Source: Google)
Cricket World Cup Trivia: इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह अपने देश के लिए वर्ल्ड कप खेले। लेकिन वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने एक नहीं दो देशों के लिए वर्ल्ड कप खेला है।
दो देशों के लिए वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले पहले खिलाड़ी थे केप्लर वैसल्स (Kepler Wessels)। जो 1983 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले फिर ऑस्ट्रेलिया टीम से अलग होकर अपने देश साउथ अफ्रीका चले गए। बैन हटने के बाद 1992 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका टीम की वापसी हुई और वैसल्स टीम के कप्तान बने।


हालांकि दोनों ही देशों के लिए वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा।