न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) पिछले साल इंग्लैंड सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो गए थे। तब तक 107 टेस्ट खेले और 391 विकेट लिए। 2008 में नेपियर में इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट डेब्यू किया था और ख़ास बात ये कि दूसरी पारी में 77* (सिर्फ 40 गेंद पर 9 छक्कों के साथ) बनाए।
कई बल्लेबाज ने डेब्यू पर इससे कहीं बड़े स्कोर बनाए हैं पर इस 77* के स्कोर की ख़ास बात ये है कि ये आखिर तक उनके टेस्ट करियर में, उनका टॉप स्कोर रहा। इसके बाद के 106 टेस्ट की 154 पारी में से किसी में भी वे इस स्कोर को पार न कर पाए। सच तो ये है कि इसके बाद तो उन्होंने कभी 70 से ज्यादा का स्कोर ही नहीं बनाया।
अब, अपने डेब्यू टेस्ट में अपना टॉप टेस्ट स्कोर बनाने वालों की लिस्ट में, सबसे लंबे टेस्ट करियर का रिकॉर्ड साउदी के नाम है। बहरहाल, अपने टॉप टेस्ट स्कोर को सुधारे बिना सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड उनके नाम पर नहीं है। एलेक स्टुअर्ट और स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम इस संदर्भ में सबसे ख़ास हैं और इन दोनों ने सबसे ज़्यादा टेस्ट में अपना टॉप टेस्ट स्कोर पार नहीं किया, भले ही ये टॉप स्कोर अपने डेब्यू टेस्ट में नहीं बनाया था: