वर्ल्ड टी- 20 में धोनी और कोहली से बढ़कर कौन
भारत: क्रिकेट पंडित वर्ल्ड टी- 20 शुरू होने से पहले ही भारत को प्रबल दावेदार माना जा रहा है। भारत का हालिया परफॉर्मेंस इस बात की ओर ईशारा जरूर करता है। भारत की टीम कैसे जीत सकती है टी- 20
भारत: क्रिकेट पंडित वर्ल्ड टी- 20 शुरू होने से पहले ही भारत को प्रबल दावेदार माना जा रहा है। भारत का हालिया परफॉर्मेंस इस बात की ओर ईशारा जरूर करता है। भारत की टीम कैसे जीत सकती है टी- 20 वर्ल्ड कप , इसपर डालते हैं एक नजर..
कोहली का शानदार फॉर्म: भारत के विराट कोहली जिस तहर से अपनी बल्लेबाजी से विरोधी गेंदबाजों की धूनाई कर रहे हैं उससे स्पष्ट हो जाता है कि कोहली का बल्ला यदि वर्ल्ड टी- 20 में चला तो भारत के जीतने के आसार बढ़ जातें हैं। टी- 20 वर्ल्ड कप में कोहली ने अबतक 11 मैच की 11 पारियों में 126.63 की स्ट्राइक रेट के साथ 504 रन बनाए हैं। जिसमें कोहली का सर्वाधिक स्कोर साल 2012 टी- 20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 78 नॉट आउट रन है।
Trending
इसके अलावा टी- 20 में अपने करियर में विराट कोहली ने 38 मैच की 35 पारियों में 52.65 की बल्लेबाजी औसत के साथ 1369 रन बनाए हैं जिसमें कोहली का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 90 रन है। कोहली के इस रिकॉर्ड को देखकर विरोधी गेंदबाज के होश जरूर उड़ जाएगें।
हालिया एशिया कप में भी कोहली ने अपनी बल्लेबाजी के रंग में अपने क्रिकेट प्रेमियों को रंग दिया था। पाकिस्तान के खिलाफ उनके बल्ले से 49 रन की परिपक्क पारी खेलकर सिद्द कर दिया कि कोहली जोश के साथ अपनी बल्लेबाजी में होश का भी समावेश कर सकते हैं।
अभी कोहली का तोड़ विरोधी गेंदबाजों के सामने नहीं है क्योंकि कोहली की बल्लेबाजी में अभी ऐसी कोई भी दखलअंदाजी नहीं दिखाई पड़ रही है जिसका फायदा विरोधी गेंदबाजों को मिल सके ।
मिस्टर कूल धोनी का बेजोड़ रिकॉर्ड
कोहली के अलावा मिस्टर कूल धोनी के कारनामें टी- 20 वर्ल्ड कप में बेहद ही असाधारण हैं। धोनी के नाम ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है जिसको तोड़ने की कल्पना शायद ही कोई विरोधी टीम करे।
# जब से वर्ल्ड टी- 20 का आगाज हुआ है तब से भारत के लिए धोनी कप्तानी कर रहे हैं जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। धोनी की कप्तानी में भारत ने पहला टी- 20 वर्ल्ड कप साल 2007 में जीता था। हालांकि उसके बाद धोनी की कप्तानी में भारत 2009, 2010 , 2012 में वर्ल्ड टी- 20 में फाइनल तक पहुंचने में असफल रहा था लेकिन 2015 में वर्ल्ड टी- 20 में फाइनल में पहुंचा था लेकिन श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अब जब 2016 वर्ल्ड टी- 20 भारत में हो रहा है उससे कहीं ना कहीं ये उम्मीद नजर आ रही है कि भारत एक बार फिर से धोनी की कप्तानी में टी- 20 का चैंपियन बनेगा।
# कप्तान धोनी का रिकॉर्ड वर्ल्ड टी- 20 में गजब का है। कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड भी मिस्टर कूल के नाम है। 2007 से 2014 तक धोनी ने टी- 20 वर्ल्ड कप में 28 मैच खेले हैं जिसमें भारत को 17 दफा जीत मिली है तो वहीं 9 बार हार का सामना करना पड़ा है और 1 मैच टाइ रहा था। धोनी का यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसके आस- पास किसी दूसरी टीम के कप्तान अभी भटक भी नहीं रहे हैं। धोनी कप्तानी में भारत को वर्ल्ड टी- 20 में 64.81% मैच में जीत मिली है जो शानदार है।
# कप्तान धोनी ने वर्ल्ड टी- 20 में 28 मैचों की 24 पारियों में 10 दफा नॉट आउट रहते हुए 123.24 की स्ट्राइक रेट से 440 रन बनाए हैं। वर्ल्ड टी- 20 में सबसे ज्यादा बार नॉट आउट रहने का रिकॉर्ड भी धोनी के नाम है।
# टी- 20 वर्ल्ड कप में विकेट कीपर के तौर पर धोनी ने कुल 24 शिकार करे हैं जो टी- 20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक बार किसी बल्लेबाज को विकेट कीपर के तोर पर आउट करने वाले लिस्ट में धोनी चौथे नंबर पर हैं। पहले नंबर पर पाकिस्तान के विकेट कीपर कमरान अकमल हैं जिनके नाम विकेट कीपर के तौर पर 30 शिकार हैं। इस वर्ल्ड टी- 20 में धोनी इस रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं।
इसके अलावा बाकी बचे 2 विकेट कीपर ने अब क्रिकेट खेलना छोड़ दिया है जिससे धोनी विकेट कीपर के तौर पर भी वर्ल्ड़ रिकॉर्ड बनानें के लिए तैयार बैठे हैं। इसके अलावा धोनी ने वर्ल्ड टी- 20 में बतक 14 छक्के जड़ चुके हैं। कोहली ने भी अबतक 14 छक्के जमाए हैं., इस मामले में क्रिस गेल सबसे आगे हैं उन्होंने 49 छक्के लगाए हैं । गेल के नाम टी- 20 वर्ल्ड कप में 23 मैचों की 22 पारियों में 141.82 की बल्लेबाजी औसत के साथ 807 रन बनाए हैं। जो वर्ल्ड टी- 20 में सर्वाधिक रन बनानें वाले लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं पहले नंबर पर श्रीलंका के महेला जयवर्धने हैं जिनके नाम 31 मैच में की 31 पारियों में कुल 1016 रन हैं।