पंजाब के हाथों मिली हार के बाद भी रोहित शर्मा का मस्तीभरा अंदाज़ देखने को मिला। मैच के बाद युजवेंद्र चहल से मुलाक़ात के दौरान रोहित ने कैमरे को देख मज़ेदार कमेंट किया और फिर चहल के साथ एक नटखट हरकत भी कर दी। ये हल्का-फुल्का लम्हा कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
IPL 2025 के हाई-वोल्टेज मुकाबले में भले ही मुंबई इंडियंस को पंजाब किंग्स के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन मैच के बाद रोहित शर्मा और युजवेंद्र चहल के बीच का मस्ती भरा पल फैंस के लिए किसी जीत से कम नहीं था।
मैच खत्म होते ही चहल मुस्कुराते हुए रोहित के पास पहुंचे। तभी पास में खड़े कैमरा पर्सन को देखकर रोहित बोले, "अरे इसको मत रिकॉर्ड कर अभी।" इस पर वहां मौजूद लोग ठहाके लगाने लगे। फिर क्या था, रोहित ने हमेशा की तरह अपने अंदाज़ में चहल को हल्की सी लात मार दी। चहल ने भी इसे मुस्कुराते हुए लिया और दोनों के बीच यह मस्ती कैमरे में कैद हो गई।