भारतीय क्रिकेट टीम ने कोलकाता में खेले पहले डे-नाइट टेस्ट मैच में बांग्लादेश को पारी और 46 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही कोहली एंड कंपनी ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।भारतीय क्रिकेट टीम ने इस मुकाबले में अपनी पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 347 रन बनाए। भारत के जो 9 विकेट गिरे, उसमें से तीन विकेट तेज गेंदबाज इबादत हुसैन ने लिए। इबादत ने विराट कोहली (136), रोहित शर्मा (21) और चेतेश्वर पुजारा (55) जैसे खतरनाक बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।
जब इबादत ने विराट औऱ रोहित का विकेट लिया तो वह सेलिब्रेशन के दौरान ‘सैल्यूट’ करते हुए नजर आए। वह पहले गेंदबाज नहीं हैं जो विकेट लेने के बाद सेलिब्रेशन में सैल्यूट करते हैं। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल भी हर विकेट लेने के बाद सेना के सम्मान में सैल्यूट करते हैं। क्योंकि वह सेना का हिस्सा रहे हैं। इबादत के सैल्यूट के पीछे भी यही वजह है।
25 साल के बांग्लादेशी तेज गेंदबाज इबादत साल 2014 से बांग्लादेश एयर फोर्स का हिस्सा हैं।