श्रीलंका में इस समय एसीसी मेंस इमर्जिंग एशिया कप खेला जा रहा है। ग्रुप बी से भारत ए और पाकिस्तान ए की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं लेकिन सेमीफाइनल से पहले ये दोनों टीमें 19 जुलाई यानि बुधवार को कोलंबो में आमने-सामने होंगी। 50 ओवर्स के इस टूर्नामेंट में यश ढुल के नेतृत्व में टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए अपने दोनों मैच जीते हैं और सोमवार को नेपाल को नौ विकेट से हराकर अपने इरादे ज़ाहिर कर दिए।
इंडिया ए और पाकिस्तान ए के बीच खेले जाने वाला ये मुकाबला ब्लॉकबस्टर मूवी से कम नहीं होगा क्योंकि दोनों ही टीमों में कई स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं। पाकिस्तान की टीम में तो कई सीनियर लेवल पर खेल चुके अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी खेल रहे हैं। इन खिलाड़ियों में मोहम्मद हारिस, सैम अयूब, तैयब ताहिर, मोहम्मद वसीम जूनियर और शाहनवाज धानी भी शामिल हैं। जबकि भारतीय टीम में कई आईपीएल सितारे शामिल हैं लेकिन इनमें से किसी ने भी सीनियर लेवल पर अंतरराष्ट्रीय डेब्यू नहीं किया है।