क्रिकेट के खेल में बहुत बार ऐसा ही होता है की एक खिलाड़ी इस खेल के तीनों फॉर्मेटों में सफल नहीं हो पाता। सभी खिलाड़ियों के खेलने की अपनी एक शैली होती हैं और वो हर परिस्थिति में सफल नहीं हो पाते। आइये आज जानते है ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने वनडे में तो कमाल किया है लेकिन वो कभी भी भारतीय टेस्ट में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए।
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में अपने दमदार बल्लेबाजी से गेंदबाजों के खूब छक्के छुड़ाए हैं लेकिन वो टेस्ट क्रिकेट में अपनी प्रतिभा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए। रोहित शर्मा ने जब से ओपनिंग की कमान संभाली है तब से उन्होंने एक से बढ़कर मैच जीताऊ पारियाँ खेली है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की रोहित ने अभी तक वनडे मैचों में 3 दोहरे शतक जमा दिए हैं। रोहित ने अभी तक अपने टेस्ट करियर में कुल 25 मैच खेले है जिसकी 43 पारियों में उन्होंने मात्र 1479 रन बनाए है और उनका टेस्ट औसत 39.97 रहा हैं। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS



अजय जडेजा ने अपने जमाने के क्रिकेटरोँ में बेहतरीन में बल्लेबाजों में गिने जाते थे। अपने करियर के 196 वनडे मैचों में जडेजा ने भारत के लिए कुछ बेहतरीन मैच जीताऊ पारियाँ खेली है। जडेजा वनडे की तरह टेस्ट मैचों में उतने सफल नहीं हुए और अपने टेस्ट करियर में कुल 15 मैच खेलते हुए मात्र 576 रन बनाए।