आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा करने के लिए दुनिया की 10 टीमें एक दूसरे को टक्कर देंगी। बल्लेबाजों की बादशाहत वाले इस फॉर्मेट में टाइटल चाहे कोई भी टीम जीते लेकिन टूर्नामेंट में कुछ बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर हर क्रिकेट प्रेमी की नजर रहेगी। आइए जानतें है कौन से बल्लेबाज इस वर्ल्ड कप में मचा सकते हैं धमाल।
विराट कोहली (भारत)
भारतीय टी-20 टीम के उप-कप्तान विराट कोहली मॉर्डन क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। मौजूदा समय में बहुत कम ऐसे बल्लेबाज हैं जिनकी बल्लेबाजी फॉर्म में कोहली जैसी निरंतरता है। कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप में 72 की शानदार औसत से रन बनाए हैं । टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वह अकेले बल्लेबाज हैं जिनकी बल्लेबाजी औसत 50 से ज्यादा है। वहीं जीत के टारगेट का पीछा करते हुए उनकी बल्लेबाजी में गजब का निखार आ जाता है। ऑस्ट्रेलिया दौरे और एशिया कप में भी कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा है औऱ घर में हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप में भी वह अपनी बल्लेबाजी का जादू जरूर बिखेरना चाहेंगे।