Five Players Who Can Go Unsold In IPL 2020 Auction (BCCI)
19 दिसंबर को कोलकाता में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी। इस नीलामी से पहले सभी टीमों ने कई खिलाड़ियों को टीम से रिलीज किया है,जिसमें कई बड़े खिलाड़ी भी शामिल हैं। आइए जानते हैं रिलीज किए गए इन खिलाड़ियों में से वो 5 खिलाड़ी जिन्हें शायद आईपीएल 2020 की नीलामी में कोई खरीदार ना मिले।
जयदेव उनादकट
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने आईपीएल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के लिए खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया औऱ 12 मैचों में 24 विकेट हासिल किए। जिसके चलते आईपीएल 2018 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने उन्हें 11.5 करोड़ की भारी-भरकम रकम देकर खरीदा, फिर 2019 में राजस्थान ने नीलामी में उन्हें दोबारा 8.4 करोड़ रूपये देकर टीम में शामिल किया।



