Advertisement
Advertisement
Advertisement

आईपीएल 2020 की नीलामी में शायद नहीं बिकेंगे ये 5 स्टार क्रिकेटर

19 दिसंबर को कोलकाता में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी। इस नीलामी से पहले सभी टीमों ने कई खिलाड़ियों को टीम से रिलीज किया है,जिसमें कई बड़े खिलाड़ी भी शामिल हैं। आइए जानते हैं

Advertisement
Five Players Who Can Go Unsold In IPL 2020 Auction
Five Players Who Can Go Unsold In IPL 2020 Auction (BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 04, 2019 • 02:54 PM

19 दिसंबर को कोलकाता में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी। इस नीलामी से पहले सभी टीमों ने कई खिलाड़ियों को टीम से रिलीज किया है,जिसमें कई बड़े खिलाड़ी भी शामिल हैं। आइए जानते हैं रिलीज किए गए इन खिलाड़ियों में से वो 5 खिलाड़ी जिन्हें शायद आईपीएल 2020 की नीलामी में कोई खरीदार ना मिले।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 04, 2019 • 02:54 PM

जयदेव उनादकट

Trending

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने आईपीएल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के लिए खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया औऱ 12 मैचों में 24 विकेट हासिल किए। जिसके चलते आईपीएल 2018 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने उन्हें 11.5 करोड़ की भारी-भरकम रकम देकर खरीदा, फिर 2019 में राजस्थान ने नीलामी में उन्हें दोबारा 8.4 करोड़ रूपये देकर टीम में शामिल किया। 

आईपीएल 2018 में उनादकट ने राजस्थान के लिए 50.2 ओवर गेंदबाजी की और 9.65 की इकॉनमी से सिर्फ 11 विकेट हासिल किए। निराशजनक प्रदर्शन 2019 में भी जारी रहा,उन्होंने 37.2 ओवर डाले और 10.66 की इकॉनमी से सिर्फ 10 विकेट अपने खाते में डाले। 

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2020 की नीलामी से पहले उन्हें टीम से रिलीज कर दिया है। लगातार दो सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद इस बार की नीलामी में उन्हें कोई खरीदार मिलना मुश्किल लग रहा है। 


टिम साउदी

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने अपना पहला आईपीएल 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला था। आईपीएल 2014 से वह लगातार आईपीएल का हिस्सा हैं, लेकिन अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं। साल 2018 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने उन्हें 1 करोड़ रुपये में खरीदा था। टीम ने अगले साल उन्हें रिटेन किया,लेकिन प्रदर्शन निराशाजनक रहा। साउदी ने आईपीएल 2019 में आरसीबी के लिए तीन मैच खेले और सिर्फ 1 विकेट हासिल किया। 

साउदी ने अब तक खेले गए 40 आईपीएल मैचों में सिर्फ 28 विकेट हासिल किए हैं। इस बार आरसीबी ने उन्हें टीम से रिलीज कर दिया है। लगातार कई सीजन में फ्लॉप होने के चलते शायद आईपीएल 2020 की नीलामी में उन्हें कोई खरीदार ना मिले। 


मार्टिन गुप्टिल

न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है। गुप्टिल ने अब तक तीन आईपीएल सीजन खेले हैं,जिसमें 13 मैचों उनके बल्ले से सिर्फ 270 रन निकले हैं,जिसमें सिर्फ 1 अर्धशतक शामिल है। 

आईपीएल 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें डेविड वॉर्नर की गैरमौजूदगी में ओपनिंग करने का मौका दिया। लेकिन गुप्टिल इसका फायदा नहीं उठा पाए और तीन मैचों में सिर्फ 81 रन ही बना पाए।

सनराइजर्स ने उन्हें टीम से रिलीज कर दिया है। लगातार निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्हें इस सीजन में कोई खरीदार मिलना मुश्किल है।   


रॉबिन उथप्पा

रॉबिन उथप्पा का नाम इस लिस्ट में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने इस स्टार खिलाड़ी को टीम से रिलीज कर दिया है। उथप्पा आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं और अब तक 177 मैचों में 4411 रन बना चुके हैं। 

कोलाकाता ने आईपीएल 2018 की नीलामी में उन्हें 6.4 करोड़ रूपये में रिटेन किया था। लेकिन वह 2018 में 16 मैचों में 351 रन, औऱ 2019 में 12 मैचों में 282 रन ही बना पाए। टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर उनके ये आंकड़े आईपीएल 2020 की नीलामी में कोई खरीदार मिलने के लिए कम साबित हो सकते हैं। 


कॉलिन मुनरो

टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो आईपीएल में अपना जादू नहीं बिखेर पाए हैं। 60 मैचों के अपने इंटरनेशनल करियर में अब तक वो तीन शतक जड़ चुके हैं, जबकि आईपीएल में उनके नाम एक भी अर्धशतक नहीं है।

मुनरो ने अब तक आईपीएल में कुल 13 मैच खेले हैं,जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 177 रन निकले हैं और उनका बेस्ट स्कोर 40 रन रहा है। निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें इस साल टीम से रिलीज कर दिया है। 


सौरभ शर्मा

Advertisement

Advertisement