Advertisement
Advertisement
Advertisement

वो 5 क्रिकेटर जिनपर IPL नीलामी में लगी 10 करोड़ से ज्यादा की बोली,फिर भी रहे फ्लॉप

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होनी है। इस बार इस नीलामी में भारत और विदेश के कुल 332 खिलाड़ी शामिल होंगे। आईपीएल के इतिहास में कई खिलाड़ियों पर टीमों ने

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 13, 2019 • 15:20 PM
Yuvraj Singh
Yuvraj Singh (Google Search)
Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होनी है। इस बार इस नीलामी में भारत और विदेश के कुल 332 खिलाड़ी शामिल होंगे। आईपीएल के इतिहास में कई खिलाड़ियों पर टीमों ने बड़ी-बड़ी बोली लगाई है। लेकिन कई खिलाड़ी उम्मीदो पर खरे उतरे हैं और कई फ्लॉप हुए हैं। आइए जानते हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जिनपर आईपीएल में 10 करोड़ से ज्यादा की बोली लगी है और फिर भी वह खिलाड़ी फ्लॉप रहे हैं। 

युवराज सिंह

Trending


टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह को आईपीएल 2014 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा था। युवराज ने बैंगलौर के लिए 14 मैचों में तीन अर्धशतकों के दम पर 376 रन बनाए और 5 विकेट भी हासिल किए। इस ऑलराउंड प्रदर्शन के बाद भी आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया। 

इसके बाद आईपीएल 2015 की नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स ने युवराज को 16 करोड़ रुपये में खरीदा। लेकिन इस बार वह अपना जादू नहीं बिखेर पाए। युवी ने आईपीएल 2015 में 14 मैचों में 19.07 की औसत से 248 रन बनाए। 


दिनेश कार्तिक

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को आईपीएल 2014 की नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। कार्तिक ने दिल्ली के लिए खेलते हुए उस सीजन में 14 मैचों में 325 रन बनाए थे। इसके बाद दिल्ली ने उन्हें रिलीज कर दिया था। 

इसके बाद आईपीएल 2015 की नीलामी में में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने कार्तिक को 10.5 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा। लेकिन वह पूरी तरह फ्लॉप रहे और उस सीजन में सारे मैच खेलने के बाद 12.81 की औसत से 141 रन बनाए। 


बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स आईपीएल नीलामी के इतिहास के उन तीन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन पर दो सीजन पर 10 करोड़ से ज्यादा की बोली लगी है। आईपीएल 2017 की नीलामी में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने स्टोक्स को 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके बाद पुणे की टीम आईपीएल से बाहर हो गई थी। 

आईपीएल 2018 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने स्टोक्स को 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा। अब तक वह राजस्थान के लिए 22 मैच खेले हैं और सिर्फ 319 रन ही बना पाए हैं। वहीं 14 विकेट उनके खाते में आए हैं। अब राजस्थान को आईपीएल 2020 में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की होगी।  


जयदेव उनादकट

2017 आईपीएल में पुणे के लिए शानदार प्रदर्शन करन के बाद राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2018 की नीलामी में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को 11.5 करोड़ रुपये में खरीदा था।

लेकिन उनादकट टीम के उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे औऱ 15 मैचों में 9.65 के इकॉनमी रेट से सिर्फ 11 विकेट ही हासिल कर पाए। राजस्थान की टीम ने इस सीजन प्लेऑफ तक का सफर तय किया,लेकिन इसमें उनादकट का कोई अहम रोल नहीं था।   


ताइमल मिल्स

इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ताइमल मिल्स को आईपीएल 2017 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने 12 करोड़ रुपये में खरीदा था। भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में अच्छे प्रदर्शन के बाद उन पर टीम ने इतनी बड़ी बोली लगाई थी। 

लेकिन मिल्स फ्लॉप रहे और उन्हें सिर्फ 5 मैच खेलने का मौका मिला,जिसमें उनके हिस्से सिर्फ 5 विकेट आए। इसके बाद आरसीबी ने उन्हें टीम से रिलीज कर दिया था। उसके बाद से अब तक किसी भी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा है। 


Cricket Scorecard

Advertisement