Yuvraj Singh (Google Search)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होनी है। इस बार इस नीलामी में भारत और विदेश के कुल 332 खिलाड़ी शामिल होंगे। आईपीएल के इतिहास में कई खिलाड़ियों पर टीमों ने बड़ी-बड़ी बोली लगाई है। लेकिन कई खिलाड़ी उम्मीदो पर खरे उतरे हैं और कई फ्लॉप हुए हैं। आइए जानते हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जिनपर आईपीएल में 10 करोड़ से ज्यादा की बोली लगी है और फिर भी वह खिलाड़ी फ्लॉप रहे हैं।
युवराज सिंह
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह को आईपीएल 2014 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा था। युवराज ने बैंगलौर के लिए 14 मैचों में तीन अर्धशतकों के दम पर 376 रन बनाए और 5 विकेट भी हासिल किए। इस ऑलराउंड प्रदर्शन के बाद भी आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया।



