IND vs SA,फ्लैशबैक: जब 27 साल पहले भारत- साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई थी पहली टेस्ट सीरीज
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। जिसका शुभारंभ 2 अक्टूबर को विशाखापत्तनम में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से होगा। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट क्रिकेट की शुरूआत 27 साल
दूसरा टेस्ट, 26 से 30 नवंबर, जोहन्सबर्ग
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने ब्रायन मैकमिलन (98) औऱ जोंटी रोड्स (91) की बदौलत पहली पारी में 292 रन बनाए। इसके जबाव में भारतीय टीम सचिन तेंदुलकर (111) के शतक के बावजूद 227 रनों पर ऑलआउट हो गई। उनके अलावा टीम के बाकी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम ने 65 रनों की बढ़त बनाई।
Trending
दूसरी पारी में एंड्रयू हडसन (53) और डेविड रिचर्ड्सन (50) के अर्धशतकों की बदौलत दूसरी पारी में 252 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 318 रन का लक्ष्य मिला। इसके जवाब में पांचवें दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाकर मैच ड्रॉ करा दिया।