IND vs SA,फ्लैशबैक: जब 27 साल पहले भारत- साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई थी पहली टेस्ट सीरीज
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। जिसका शुभारंभ 2 अक्टूबर को विशाखापत्तनम में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से होगा। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट क्रिकेट की शुरूआत 27 साल
चौथा टेस्ट, 2 से 6 जनवरी 1993, केपटाउन
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और जोंटी रोड्स (86) और ब्रायन मैकमिलन (52) की पारियों के दम पर पहली पारी 9 विकेट के नुकसान पर 360 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में भारत पहली पारी में 276 रन ही बना सका। जिसमें सचिन तेंदुलकर (73) और मनोज प्रभाकर (62) ने अर्धशतक जड़ा।
Trending
पहली पारी में 84 रनों की बढ़त मिलने के बाद साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाकर पारी घोषित कर दी औऱ भारत को जीत के लिए 215 रन का लक्ष्य मिला। पांचवें दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 29 रन बनाए और मैच ड्रॉ हो गया।
इस मैच ड्रॉ होने के साथ ही मेजबान साउथ अफ्रीका ने चार मैचों की इस सीरीज पर 1-0 से अपने नाम की थी।
Writer: Saurabh Sharma (Cricketnmore)