IND vs SA,फ्लैशबैक: जब 27 साल पहले भारत- साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई थी पहली टेस्ट सीरीज
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। जिसका शुभारंभ 2 अक्टूबर को विशाखापत्तनम में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से होगा। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट क्रिकेट की शुरूआत 27 साल
पहला टेस्ट,13 से 17 नवंबर 1992, डरबन
साउथ अफ्रीका की टीम 22 साल के बैन के बाद घर में अपना पहला टेस्ट मैच खेल रही थी। भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। जिसके बाद साउथ अफ्रीका ने कप्तान केप्लर वेसल्स (118) के शानदार शतक की मदद से पहली पारी में 254 रन बनाए।
Trending
भारत ने इसका करार जवाब दिया औऱ प्रवीण आमरे (103) के शानदार शतक और किरण मोरे (55) के अर्धशतक के दम पर पहली पारी में 277 रन बनाकर 23 रन की बढ़त हासिल की थी। तीसरे दिन भारत के ऑलआउट होने के बाद खराब रोशनी के कारण खेल जल्दी खत्म हुआ और फिर पूरा चौथा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया। साउथ अफ्रीका दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए और इसके साथ ही पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ।