India tour of South Africa 2001-02 (CRICKETNMORE)
साल 2001 में भारतीय क्रिकेट टीम तीसरी बार टेस्ट सीरीज खेलने के लिए साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई। इस सीरीज में दोनों टीमों की कमान नए कप्तानों के हाथों में थी। टीम इंडिया की कमान थी सौरव गांगुली के हाथों में वहीं साउथ अफ्रीका के कप्तान थे तेज गेंदबाज शॉन पोलक। दो टेस्ट मैचों की इस सीरीज में मेजबान साउथ अफ्रीका ने 1-0 से कब्जा किया था। यह साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर भारत की लगातार तीसरे टेस्ट सीरीज हार थी। आइए जानते हैं उस सीरीज का पूरा हाल।
पहला टेस्ट, 3 से 6 नवंबर 2001, ब्लोमफोनेटिन
पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका के कप्तान शॉन पोलक ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। भारत ने सचिन तेंदुलकर (155) और वीरेंद्र सहवाग (105) के शानदार शतकों के दम पर 379 रन बनाए।