IND vs SA,फ्लैशबैक: साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर जब भारत ने बनाई थी सीरीज हार की हैट्रिक
साल 2001 में भारतीय क्रिकेट टीम तीसरी बार टेस्ट सीरीज खेलने के लिए साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई। इस सीरीज में दोनों टीमों की कमान नए कप्तानों के हाथों में थी। टीम इंडिया की कमान थी सौरव गांगुली के हाथों
साल 2001 में भारतीय क्रिकेट टीम तीसरी बार टेस्ट सीरीज खेलने के लिए साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई। इस सीरीज में दोनों टीमों की कमान नए कप्तानों के हाथों में थी। टीम इंडिया की कमान थी सौरव गांगुली के हाथों में वहीं साउथ अफ्रीका के कप्तान थे तेज गेंदबाज शॉन पोलक। दो टेस्ट मैचों की इस सीरीज में मेजबान साउथ अफ्रीका ने 1-0 से कब्जा किया था। यह साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर भारत की लगातार तीसरे टेस्ट सीरीज हार थी। आइए जानते हैं उस सीरीज का पूरा हाल।
पहला टेस्ट, 3 से 6 नवंबर 2001, ब्लोमफोनेटिन
Trending
पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका के कप्तान शॉन पोलक ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। भारत ने सचिन तेंदुलकर (155) और वीरेंद्र सहवाग (105) के शानदार शतकों के दम पर 379 रन बनाए।
मेजबान टीम ने पलटवार करते हुए दूसरी पारी में 563 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें हर्शल गिब्स (107) और लांस क्लूजनर (108) ने शतक, वहीं गैरी कर्स्टन (73), जैक कैलिस (68) और नील मैकेंजी (68) ने अर्धशतक जड़ा।
पहली पारी मे 184 रनों के विशाल अंतर से पिछड़ने के बाद भारत ने दूसरी पारी में शिव सुंदर दास (62) के अर्धशतक की बदौलत 237 रन बनाए, जिसके बाद साउथ अफ्रीका को जीत के लिए सिर्फ 54 रन का लक्ष्य मिला। साउथ अफ्रीका ने सिर्फ 14.4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाकर 9 विकेट से जीत हासिल की और सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बनाई ।