Advertisement
Advertisement
Advertisement

India vs South Africa 2006-07: जब टीम इंडिया ने जीता साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर पहला टेस्ट,श्रीसंत ने किया था कमाल

साल 2006-07 में भारतीय टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई थी। इस टेस्ट सीरीज को साउथ अफ्रीका ने 2-1 से अपने नाम किया। भारतीय कप्तानी की कमान राहुल द्रविड़ के हाथों में

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 28, 2019 • 13:00 PM
 India tour of South Africa  2006-07
India tour of South Africa 2006-07 (CRICKETNMORE)
Advertisement

साल 2006-07 में भारतीय टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई थी। इस टेस्ट सीरीज को साउथ अफ्रीका ने 2-1 से अपने नाम किया। भारतीय कप्तानी की कमान राहुल द्रविड़ के हाथों में थी तो वहीं अफ्रीकी टीम की बागडोर ग्रीम स्मिथ संभाल रहे थे। आइये नजर डालते है 2006 में खेली गई इस इस टेस्ट सीरीज पर।

पहला टेस्ट, 15 से 18 दिसंबर 2006, जोहनसबर्ग

Trending


3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच जोहनसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम पर खेला गया। भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सौरव गांगुली के 51 रन तथा सचिन तेंदुलकर के 44 रन के बदौलत टीम ने पहली पारी में 249 रन बनाए।

इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम एस श्रीसंत ( 5 विकेट) के आगे टिक नहीं पाई और पूरी टीम 84 रनों पर सिमट गई।

165 रनों की बढ़त के साथ दूसरीं पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की दूसरी पारी 236 रनों पर सिमट गई। भारत के तरफ से वीवीएस लक्ष्मण ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। इसी के साथ साउथ अफ्रीका को 402 रनों का लक्ष्य मिला।

402 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी 278 रनों पर समाप्त हो गयी। अफ्रीका के तरफ से एजवेल प्रिंस ने बल्ले से संघर्ष करते हुए 97 रन बनाए इसके बावजूद अफ्रीकी टीम को 123 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी। भारतीय तेज गेंदबाज श्रीसंत को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए "मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।"

साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर टेस्ट मैचों में भारत की ये पहली जीत है।


Read More

Cricket Scorecard

Advertisement