South Africa tour of India 2007-08 (CRICKETNMORE)
साल 2008 में साउथ अफ्रीका की टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर आई। इस सीरीज में भारत की कमान अनिल कुंबले के हाथों में थी तो वहीं साउथ अफ्रीका की कप्तानी ग्रीम स्मिथ संभाल रहे थे। 3 मैचों की यह सीरीज 1-1 की बराबरी के साथ ड्रा हुई। आइए एक नजर डालते है 2008 में खेले गए उस टेस्ट सीरीज पर।
पहला टेस्ट, 26 से 30 मार्च 2008, चेन्नई
सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम पर खेला गया। मैच में अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हाशिम अमला के 159 रन और नील मैकेंजी के 94 रनों की मदद से साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 540 रन का विशाल स्कोर बनाया।