4 भारतीय कप्तान जो टेस्ट में सबसे ज्यादा 0 पर आउट हुए, धोनी इस नंबर पर
एक कप्तान के तौर पर आपको अपने प्रदर्शन से पूरी टीम को मनोबल बढ़ाना होता है, चाहे गेंदबाज हो या फिर बल्लेबाज। भारतीय टेस्ट इतिहास में कई दिग्गज कप्तान हुए हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर टीम को जीत
एक कप्तान के तौर पर आपको अपने प्रदर्शन से पूरी टीम को मनोबल बढ़ाना होता है, चाहे गेंदबाज हो या फिर बल्लेबाज। भारतीय टेस्ट इतिहास में कई दिग्गज कप्तान हुए हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर टीम को जीत दिलाई है। लेकिन कई बार वह फ्लॉप साबित हुए हैं। आइए जानते हैं टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले चार भारतीय कप्तान।
विराट कोहली
Trending
विराट कोहली के नाम बतौर भारतीय कप्तान टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने का रिकॉर्ड है। कोहली ने बतौर कप्तान अब तक 62 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें वह नौ बार 0 के स्कोर पर आउट हुए हैं। हालांकि बतौर भारतीय कप्तान टेस्ट में सबसे ज्यादा रन औऱ सबसे ज्यादा जीत हासिल करने का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम है।