Happy Birthday Mohammad Azharuddin: भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व करने वाले अब तक के सबसे सफल कप्तानों में से एक मोहम्मद अजहरुद्दीन आज (8 फरवरी) अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं। अजहरुद्दीन ने 99 टेस्ट और 334 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। अपने करियर के दौरान अजहरुद्दीन ने काफी उतार-चढ़ाव देखे, चलिए आपको उनके करियर की कुछ खास बातें बताते हैं।
अजहरुद्दीन ने दिसंबर 1984-85 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया। वनडे में, उन्होंने जनवरी 1985 में इंग्लिश टीम के खिलाफ अपनी पहली उपस्थिति दर्ज की। अजहरुद्दीन के अंतरराष्ट्रीय करियर की शानदार शुरुआत हुई जब उन्होंने कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में अपने डेब्यू टेस्ट में शानदार शतक बनाया।
अजहरुद्दीन अपने पहले तीन टेस्ट मैचों में शतक बनाने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं। कोलकाता में टेस्ट डेब्यू शतक लगाने के बाद, अजहरुद्दीन ने चेन्नई और कानपुर में भी टेस्ट शतक बनाया। हालांकि, अजहरुद्दीन सिर्फ 99 टेस्ट ही खेल सके और कथित तौर पर फिक्सिंग में नाम आने के कारण अजहरुद्दीन 100 टेस्ट खेलने के ऐतिहासिक कारनामे से चूक गए। अजहरुद्दीन ने भारत के लिए कुल 99 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 45.03 की औसत से 22 शतक और 21 अर्धशतक लगाते हुए 6215 रन बनाए। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर भी 199 रहा। इसके अलावा अजहर ने भारत के लिए 334 वनडे मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने 7 शतक और 58 अर्धशतक की मदद से 36.92 की औसत से 9378 रन बनाए।