Happy Birthday Ray Illingworth - shrewdest-ever Test captains (Image Source: Google)
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान रे इलिंगवर्थ को टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे चालाक कप्तानों में गिना जाता है। 8 जून, 1932 को यूनाइटेड किंगडम में जन्में इलिंगवर्थ एक अच्छे ऑलराउंडर और कमेंटेटर थे। जिस तरह से वो टीम को एक साथ लेकर चलते थे वो काफी सराहनीय था।
आइये उनके जन्मदिन के अवसर पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।
1) एक अद्भुत रिकॉर्ड - 2015 के एक आंकड़े की माने तो इलिंगवर्थ उन 9 खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने फर्स्ट-क्लास करियर में 2,000 विकेट हासिल करने के अलावा 20,000 रन भी बनाए हैं। यहां तक की वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन ऑलराउंडरों में गिने जाने वाले गैरी सोबर्स और इमरान खान का भी आंकड़ा ऐसा नहीं था।