Harmanpreet Kaur: इस साल, जो महिला क्रिकेटर अपना 5वां वनडे वर्ल्ड कप खेल रही हैं उनकी लिस्ट में सिर्फ 5 नाम हैं और जो भारत में अपना दूसरा वनडे वर्ल्ड कप खेल रही हैं उनकी लिस्ट में सिर्फ 14 का नाम है। इन दोनों लिस्ट में भारत से सिर्फ एक ही नाम है और वह भी एक ही खिलाड़ी का और ये नाम और किसी का नहीं, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का है। एक खिलाड़ी के तौर पर अपने 5वें आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए वे तैयार हैं और जानती हैं कि ये उनके लिए अब तक का सबसे महत्वपूर्ण आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप है। इसका बेसब्री से इंतज़ार है।
इस बड़े टूर्नामेंट में पहली बार भारत की कप्तानी कर रही हरमनप्रीत कौर ने कहा, 'व्यक्तिगत तौर पर, यह टूर्नामेंट मेरे लिए बड़ा ख़ास है। यह एक घरेलू वर्ल्ड कप है। मुझे नंबर 4 पर बल्लेबाजी का काफी अनुभव है और मैं बस टीम में योगदान देना चाहती हूं।'
एक बल्लेबाज के तौर पर हरमन को आने वाली चुनौती का एहसास है। हाल ही में, वेस्टइंडीज के विरुद्ध कोई बड़ा स्कोर नहीं बनाया, आयरलैंड के विरुद्ध वनडे सीरीज़ में चोट के कारण बाहर रहीं और इंग्लैंड के विरुद्ध पहले दो वनडे में 17 और 7 रन। इसी के साथ, जानकारों ने भारत की एक टॉप बल्लेबाज के तौर पर उनके दिन गिनना शुरू कर दिया था। सच तो ये है कि उस मुकाम तक, उन्होंने अक्टूबर 2024 के बाद से कोई वनडे 50 तक नहीं लगाया था। इस साल 22 जुलाई को चेस्टर-ले-स्ट्रीट में इंग्लैंड के विरुद्ध आखिरी वनडे से पहले की 13 पारी में औसत सिर्फ 29 का था। ऐसे में क्या गजब की वापसी की। 84 गेंद पर 102* रन और 'हरमनप्रीत इज बैक!