Hashan Tillakaratne - Interesting Facts, Trivia, And Records (Image Source: Google)
श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर और टेस्ट कप्तान हसन तिलकरत्ने 14 जुलाई को अपना जन्मदिन मनाते हैं। तिलकरत्ने ने साल 1996 के वर्ल्ड कप में श्रीलंका को जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
एक नजर डालते हैं तिलकरत्ने के क्रिकेट करियर और अन्य रिकॉर्ड सहित कुछ और रोचक तथ्य-
1) तिलकरत्ने कोलंबो के इसीपथाना कॉलेज तथा डीएस सेनानायके कॉलेज में क्रिकेट खेला करते थे। साल 1986 में उन्होंने गाले के मैदान पर इंग्लैंड की 'बी' टीम के खिलाफ खेला। उन्होंने उस मैच में एक शानदार शतक लगाया जिसके बाद उन्हें शारजाह में भारत के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला।