1978 में इतिहास बना जब भारत ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में डेब्यू किया और इसकी मेजबानी भी की (Image Source: )
ICC Women's Cricket World Cup: भारत में आयोजित हो रहे आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में कई नए रिकॉर्ड बनेंगे। हालांकि अभी तक भारत ने कभी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप नहीं जीता है, लेकिन इसके आयोजन का सफ़र आगे बढ़ाने में भारत का योगदान बड़ा ख़ास है। देखिए कुछ ख़ास पड़ाव:
* इस बार का 50 ओवर वर्ल्ड कप, 2016 के बाद से भारतीय उपमहाद्वीप में आयोजित हो रहा पहला सीनियर आईसीसी महिला टूर्नामेंट है (उस साल भारत ने आईसीसी महिला T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी)।
* भारत इससे पहले 1978, 1997 और 2013 में महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी कर चुका है और इस तरह 2025 में चौथी बार इस आयोजन के मेजबान हैं। ऐसा रिकॉर्ड और किसी देश के नाम नहीं।