35 साल पहले कैसे भारतीय टीम बनी थी विश्वविजेता, जानिए पूरी कहानी
25 जून 1983 भारतीय क्रिकेट के लिए एक ऐसा ऐतिहासिक दिन जो कोई भी भारतीय फैन्स अपने पूरे जीवनकाल तक भूलना नहीं चाहेगा। आज से 35 साल पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन और तब ख़िताब की
भारत ने अपना पहला मैच 9 जून 1983 को ओल्ड ट्रेफर्ड में वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला और भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर वेस्टइंडीज के सामने 262 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 228 रन ही बना पायी और भारत ने वो मुकाबला 34 रन से जीता।
Trending
अपने दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम की भिड़ंत ज़िम्बाब्वे से हुई। उस मैच में ज़िम्बाब्वे भारतीय गेंदबाजी के आगे ढेर हो गयी और भारत को 155 रनों का लक्ष्य दिया जिसे भारत ने 37.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
तीसरे मैच में भारतीय टीम मजबूत ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ी थी जहाँ ऑस्ट्रेलिया के 320 रनों के जवाब में भारतीय टीम महज 158 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज के साथ हुए दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के 282 रनों के जवाब में 216 ही बना सकी और वेस्टइंडीज ने वो मुकाबला 66 रनों से जीता।