35 साल पहले कैसे भारतीय टीम बनी थी विश्वविजेता, जानिए पूरी कहानी
25 जून 1983 भारतीय क्रिकेट के लिए एक ऐसा ऐतिहासिक दिन जो कोई भी भारतीय फैन्स अपने पूरे जीवनकाल तक भूलना नहीं चाहेगा। आज से 35 साल पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन और तब ख़िताब की
25 जून 1983 भारतीय क्रिकेट के लिए एक ऐसा ऐतिहासिक दिन जो कोई भी भारतीय फैन्स अपने पूरे जीवनकाल तक भूलना नहीं चाहेगा। आज से 35 साल पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन और तब ख़िताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही वेस्टइंडीज को हराकर लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर करोड़ो भारतवासियों को गर्व से झुमने का अहम मौका दिया।
ये जीत किसी सपने से काम नहीं थी क्योंकि उस दौरान भारतीय टीम बहुत ही कमजोर मानी गई थी। भारतीय क्रिकेट की गिनती क्रिकेट के फिसड्डी टीमों में होती थी।
Trending
1983 वर्ल्ड कप में 8 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें भारतीय टीम दूसरी टीमों के मुकाबले बेहद कमजोर टीम थी। इन 8 टीमों को 2 ग्रुप में बाँटा गया जहाँ भारतीय टीम वेस्टइंडीज,ऑस्ट्रेलिया और ज़िम्बाब्वे के साथ दूसरे ग्रुप में थी।