Advertisement

35 साल पहले कैसे भारतीय टीम बनी थी विश्वविजेता, जानिए पूरी कहानी

25 जून 1983 भारतीय क्रिकेट के लिए एक ऐसा ऐतिहासिक दिन जो कोई भी भारतीय फैन्स अपने पूरे जीवनकाल तक भूलना नहीं चाहेगा। आज से 35 साल पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन और तब ख़िताब की

Advertisement
35 साल पहले कैसे भारतीय टीम बनी थी विश्वविजेता, जानिए पूरी कहानी Images
35 साल पहले कैसे भारतीय टीम बनी थी विश्वविजेता, जानिए पूरी कहानी Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jun 25, 2018 • 02:27 PM

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
June 25, 2018 • 02:27 PM

ऐसा था ऐतिहासिक दिन

Trending

25 जून को भारत इतिहास रचने से एक कदम दूर था। फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर  भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। भारतीय टीम को रनों के लिए संघर्ष करना पड़ा  और पूरी टीम 54.4 ओवर में 183 रनों पर ढेर हो गयी। भारत के तरफ से के.श्रीकांत ने 38, संदीप पाटिल ने 27 और मोहिंदर अमरनाथ  ने 26 रन बनाए।  

छोटे से लक्ष्य का बचाव करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने उनके 6 विकेट 76 रन पर ही गिरा दिए और  देखते देखते वेस्टइंडीज की पूरी टीम 140 रन पर ही ढेर हो गयी और मैदान पर जश्न शुरू हो गया। भारतीय टीम ने अपने करोड़ो देशवासियों के लिए एक सुनहरे सपने को हकीकत में बदल दिया। भारत के लिए मोहिंदर अमरनाथ ने 3  और मदन लाल ने भी 3 विकेट चटकाए। मोहिंदर अमरनाथ को उनके यादगार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ''मैन ऑफ़ द मैच'' के ख़िताब से नवाजा गया। 

इस ऐतिसासिक मैच में महान कप्तान कपिल देव ने सर विवियन रिचर्ड्स का कैच लपका था जो मैच का टर्निंग मोड़ साबित हुआ। आजभी कपिल देव के द्वारा लपका गया कैच उस मैच का सबसे ऐतिहासिक पल में से एक माना जाता है।

Advertisement


Advertisement