Vilas Godbole Mumbai Cricketer: सबसे पहले तो मुंबई के जिन विलास गोडबोले (इस समय उम्र लगभग 77 साल) की ये स्टोरी है, उनका संक्षेप परिचय : मुंबई से बाहर उन्हें ज्यादा लोग शायद नहीं जानते।
किसी कोचिंग डिग्री के बिना कई साल मुंबई जूनियर टीमों और मुंबई यूनिवर्सिटी के कोच रहे और कई टाइटल जीते। जूनियर और यूनिवर्सिटी स्तर पर संजय मांजरेकर, शिशिर हट्टंगडी, किरण मोरे और सूर्य कुमार यादव जैसे कई और मशहूर खिलाड़ी भी उनके ही प्रोडक्ट हैं। तब भी, कोचिंग से इसलिए हटाए गए क्योंकि उनके पास सही 'क्वालिफिकेशन' नहीं थी। उन कुछ कोच में से एक जिन्होंने क्रिकेट कोचिंग पर किताब भी लिखी।
कोचिंग से दो साल के ब्रेक के दौरान ‘माई इनिंग्स इन मुंबई क्रिकेट (My Innings in Mumbai Cricket)’ लिखी। जिस 2017 के सीके नायडू फाइनल में उनके साथ मुंबई टीम ने टाइटल जीता था, उसमें सूर्य कुमार यादव भी थे (मुंबई के पहली पारी के 600 में 200 बनाए)। इस किताब के दिसंबर 2023 में रिलीज होने के वक्त SKY ने कहा था- 'वे एक आम कोच नहीं थे और शायद अकेले ऐसे कोच जिसने हमेशा चाहा कि उनकी टीम के सभी 15 खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेलें।' पहली बार SKY को नेट्स पर बैटिंग करते देखा तो उस वक्त ही उन्होंने कह दिया था- 'तुम एक दिन इंडिया के लिए जरूर खेलोगे।'