ये ठीक है कि जॉर्ज वॉशिंगटन ने क्रिकेट मैच खेले और 1844 में क्रिकेट की पहली इंटरनेशनल सीरीज यूएसए और कनाडा के बीच थी पर ये अभी भी समझ से बाहर है कि क्रिकेट के बुनियादी ढांचे की कमी वाला देश अमेरिका आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का को-होस्ट कैसे बन गया?
ये फैसला नवंबर 2021 में हुआ था और तब वास्तव में आईसीसी ने 2024 से 2031 तक के पुरुष वाइट बॉल क्रिकेट इवेंट के मेजबान एक साथ घोषित किए थे- इसमें 2 वर्ल्ड कप, 4 टी20 वर्ल्ड कप और 2 चैंपियंस ट्रॉफी शामिल थे। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत और न्यूजीलैंड का 14 शॉर्टलिस्टेड में होना कोई हैरानी नहीं था- हैरानी तो थी क्रिकेट वेस्टइंडीज के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के को-होस्ट के तौर पर यूएसए को चुनना। दो साल की तैयारी के बाद क्रिकेट वेस्टइंडीज और यूएसए क्रिकेट ने मिलकर बिड किया था- एक स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप के तहत।
ऑफिशियल तौर पर इन्हें होस्ट चुनने की जो वजह बताई उसमें दम था- क्रिकेट को और डेवलप करने के लिए अमेरिका एक जोरदार बाजार है। इससे ओलंपिक रोस्टर में क्रिकेट को फिर से शामिल करने में भी मदद मिलेगी। अमेरिका में इस इवेंट के आयोजन का अनुभव, 2028 में अमेरिका के ही एक शहर में आयोजित होने वाले ओलंपिक में क्रिकेट की एंट्री में मदद करेगा।