Advertisement
Advertisement
Advertisement

2007 ICC World T20 - पाकिस्तान को फाइनल में हराकर भारत ने जीता था पहला टी-20 वर्ल्ड कप

2007 ICC World Twenty20: टी20 विश्व कप का आगाज़ 2007 में हुआ था। दक्षिण अफ्रीका में आयोजित पहले टी20 विश्व कप के दौरान किसी ने भी यह नहीं सोचा होगा कि आगे आने वाले समय में टी20 क्रिकेट का इतना

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma May 19, 2021 • 08:49 AM
Advertisement

सुपर 8 में भारत का सफर 

स्कॉटलैंड के खिलाफ ड्रॉ और पाकिस्तान से मुकाबला जीतने के बाद भारतीय टीम को सुपर 8 मुकाबले में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और मेजबान दक्षिण अफ्रीका से भिड़ना था। भारत का यह सफर बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला था और इसकी झलक पहले ही मुकाबले में देखने को मिली जब न्यूजीलैंड ने भारत को 10 रनों से हरा दिया। हालांकि इसके बाद भारत ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और इंग्लैंड को 18 रनों से मात देने के साथ ही मेजबान दक्षिण अफ्रीका को भी 37 रनों से करारी शिकस्त देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

Trending


युवराज सिंह ने 6 छक्‍के लगाकर बनाया इतिहास: युवराज सिंह ने डरबन के किंग्समीड मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के जड़कर इतिहास रच दिया था। युवराज ने तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में यह करिश्मा किया था। इस पारी के दौरान युवराज ने 6 छक्के लगाने के साथ ही केवल 12 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक भी पूरा किया था।

Yuvraj 6 Sixes

सेमीफाइनल मुकाबले में दिग्गजों से भरी ऑस्ट्रेलिया से टक्कर: भारतीय टीम ने दिग्गज खिलाड़ियों से भरी हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। डरबन में हुए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए युवराज सिंह के 30 गेंदों पर 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत 188 रन बनाए थे जवाब में कंगारू टीम 20 ओवर में 173 रन ही बना सकी और भारत ने इस मुकाबले को 15 रनों से जीता था।

भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ फाइनल मुकाबला: 24 सिंतबर को दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग के मैदान पर टी20 वर्ल्ड कप 2007 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच में जो कुछ भी हुआ उसने क्रिकेट फैंस की धड़कने बढ़ा दी थीं। फाइनल मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। 

वीरेन्द्र सहवाग के बिना मैदान पर उतरी थी टीम इंडिया: फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया वीरेन्द्र सहवाग के बिना मैदान पर उतरी थी। इस मैच में युसूफ पठान ने गौतम गंभीर के साथ ओपनिंग की थी। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गौतम गंभीर के शानदार 75 रनों की बदौलत 157 रन बनाए थे। पाकिस्तान की तरफ से उमर गुल ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिया था।

मिस्बाह उल हक ने शानदार बल्लेबाजी से जीता दिल: फाइनल मुकाबले में 158 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 77 रनों के स्कोर पर अपने 6 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि बाद में इस मैच में मिस्बाह उल हक ने अपनी बल्लेबाजी से जान फूंकने का काम किया और पाकिस्तान को जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया था।

अंतिम ओवर मे पाकिस्तान को बनाने थे 13 रन: इस रोमांचक मुकाबले के अंतिम ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 13 रन बनाने थे और उसके पास महज 1 विकेट शेष था। धोनी ने जोगिंदर शर्मा को गेंद सौंपी और उसके बाद जो कुछ भी हुआ उसने फैंस के होश उड़ा दिए। जोगिंदर शर्मा की पहली दो गेंद पर इनफॉर्म बल्लेबाज मिस्बाह ने एक छक्के की बदौलत 7 रन बना लिए थे। पाकिस्तान को अंतिम 4 बॉल पर जीत के लिए महज 6 रन बनाने थे। 

दबाव में बिखरे नहीं शर्मा: जोगिंदर शर्मा दबाव में बिखरे नहीं और उन्होंने मिस्बाह को ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डाली। मिस्बाह ने फाइन लेग पर स्कूप शॉट खेला और एक पल को ऐसा लगा कि जैसे गेंद सीमा रेखा पार कर जाएगी लेकिन गेंद हवा में उछली और शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े श्रीसंत ने कैच पकड़ लिया। मिस्बाह की शानदार पारी का 43 रनों पर अंत हुआ और भारत ने पाकिस्तान को 5 रनों से हराकर पहला टी-20 विश्व कप जीत लिया।

इरफान पठान ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था। वहीं पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी मैन ऑफ द सीरीज रहे थे।



Cricket Scorecard

Advertisement